सीएचसी बीरोंखाल का वाहन पंचपुरी के पास नयार नदी में गिरा, चिकित्सक समेत चार गंभीर घायल
कोटद्वार : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल का वाहन पंचपुरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में चिकित्सक समेत चार घायल हो गए। जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सीएससी बीरोंखाल की बोलेरो गाड़ी फरसाड़ी में स्वास्थ्य कैंप लगाने के बाद दोपहर एक बजे अस्पताल की ओर तेज गति से वापस आ रही थी।
इस बीच पंचपुरी के पास पर अचानक अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी पूर्वी नयार नदी में जा गिरी। दुर्घटना में डाक्टर अमन, डा माधुरी, नर्स पूजा व वाहन चालक परवीन घायल हो गए। सभी घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। अस्पताल के डाक्टर शैलेंद्र सिंह रावत ने बताया कि घायलों की स्थिति को देखते हुए सभी को बाहर के लिए रैफर किया जा रहा है
रिखणीखाल से कोटद्वार की ओर आ रही जी एमओयू की बस ग्राम बसड़ा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह जीएमओयू की बस सवारियां लेकर रिखणीखाल पहुंची