Fri. Nov 15th, 2024

जूनियर बालक वर्ग में चंपावत ने नैनीताल को हराया

टनकपुर (चंपावत)। स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को 20वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी हॉकी प्रतियोगिता शुरू हुई। मुख्य अतिथि वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने खेल ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि का स्टेडियम में बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया।

इसके बाद सीनियर बालक वर्ग का मुकाबला चंपावत और नैनीताल के बीच हुआ जिसमें दोनों टीमें बिना गोल किए बराबरी पर रही। सब जूनियर वर्ग के दूसरे मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने अल्मोड़ा को 8-0 से हराया। ऊधम सिंह नगर की टीम ने ट्राई ब्रेकर में पौड़ी को हराया। जूनियर बालक वर्ग में चंपावत ने नैनीताल को 9-0 से हराया।

बालिका वर्ग के सब जूनियर में पौड़ी और अल्मोड़ा की टीमें एक-एक गोल से बराबर पर रही जबकि चंपावत ने अल्मोड़ा को 3-0 से हराया। जूनियर वर्ग में चंपावत ने नैनीताल को 6-0 से हराया। सीनियर वर्ग में चंपावत ने पौड़ी को 7-0 से हराया। प्रतियोगिता में चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार, स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
निर्णायक भूपाल चुफाल, तरुण बेलवाल, अशोक ठकुराठी, भानु प्रकाश, सतीश जोशी, गौरव पंत, चंद्रा पांडेय, नीमा साह, दीपक नेगी, मनीष जोशी, पंकज रावत, नरेंद्र टम्टा आदि थे। इस दौरान हॉकी प्रतियोगिता के संयोजक मुख्य शिक्षाधिकारी जितेंद्र सक्सेना, सहसंयोजक जीजीआईसी की प्रधानाचार्य गीता चंद, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, निर्मल महरा, रोहिताश अग्रवाल, हरीश भट्ट, जिला खेल समन्वयक प्रदीप बोहरा, संरक्षक महेंद्र बोहरा, रचित वल्दिया, अनिल शरण, डॉ. हरिशंकर गहतोड़ी आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *