शिविरों के सफल संचालन को नोडल अधिकारी नियुक्त
जनपद स्तर पर केंद्र व राज्य सरकार की संचालित समस्त योजनाओं का समुचित लाभ आम जनमानस तक पहुंचाने और योजनान्तर्गत शतप्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में शिविरों करते हुए योजनावार जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं।
सीडीओ मनीष कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 नवम्बर को जौनपुर विकास खण्ड, 22 नवम्बर को कैम्पटी एवं 29 नवम्बर को सत्यौं में शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार विकास खण्ड चम्बा के अन्तर्गत दिनांक 7 नवम्बर को चम्बा विकास खण्ड, 15 नवम्बर को नागदेव पथल्ड, 22 नवम्बर को नकोट व 29 नवम्बर को नागणी में शिविर का आयोजन होगा। विकास खण्ड थौलधार के अन्तर्गत 7 नवम्बर को कण्डारगांव, 15 नवम्बर को कमान, 22 नवम्बर को थौलधार विकास खण्ड एवं 29 नवम्बर को काण्डीखाल में शिविर लगेंगे। विकास खण्ड भिलंगना के अन्तर्गत 7 नवम्बर को अखोड़ी, 15 नवम्बर को घूत्तू, 22 नवम्बर को ओडाधार एवं 29 नवम्बर को चमियाला में और विकास खण्ड प्रतापनगर के अन्तर्गत 7 नवम्बर को लम्बगांव, 15 नवम्बर को प्रतापनगर विकास खण्ड, 22 नवम्बर को सेममुखेम एवं 29 नवम्बर को माजफ में शिविर का संचालन होगा। विकास खण्ड जाखणीधार के तहत 7 नवम्बर को जाखणीधार, 15 नवम्बर को छोलगांव, 22 नवम्बर को मदननेगी एवं 29 नवम्बर, 2022 को जाखणीधार विकास खण्ड में। जबकि विकास खण्ड देवप्रयाग के अन्तर्गत 7 नवम्बर को पौड़ीखाल, 15 नवम्बर को हिण्डोलाखाल, 22 नवम्बर को बछेलीखाल एवं 29 नवम्बर को बगवान में शिविर लगेगा।