स्पोट्र्स कॉलेज देहरादून, पिथौरागढ़, पौड़ी और नैनीताल का सेमीफाइनल में प्रवेश
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून, पिथौरागढ़, पौड़ी और नैनीताल की टीम अंडर-19 राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। आज (शनिवार) प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
श्रीकोट स्थित जनरल बिपिन सिंह रावत स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन आठ लीग मैच खेले गए। पहला मैच महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और पिथौरागढ़ की टीम के बीच खेला गया। स्पोर्ट्स कॉलेज के मयंक शर्मा व आमिर सिद्दकी ने 1-1 गोल दागकर अपनी टीम को 2-0 से विजय दिलाई।
दूसरे मैच में नैतीताल और ऊधमसिंह नगर में भिड़ंत हुई। नैनीताल ने 2-0 से मैच जीता। तीसरे मैच में देहरादून ने हरिद्वार को 1-0 से हराया। चौथे मैच में चमोली और ऊधमसिंह नगर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें ऊधमसिंह नगर ने 1-0 से जीत दर्ज की।
दिन के पांचवां और छठवां मुकाबला एकतरफा रहा। स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने हरिद्वार को 4-0 से हराया। पौड़ी ने चमोली को 4-0 से धोया। सातवें मैच में देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच मुकाबला हुआ। इसमें पिथौरागढ़ 1-0 से विजयी रहा। अंतिम लीग मैच में पौड़ी और नैनीताल में भिड़ंत हुई। इसमें पौड़ी 2-0 से विजयी रहा।
अंकों के आधार पर स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून, पिथौरागढ़, पौड़ी और नैनीताल की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। शनिवार ही सेमीफाइनल मैच के बाद फाइनल मुकाबला संपन्न होगा।
इस अवसर पर चंद्रमोहन सिंह रावत, मनीष कोठियाल, केशर कोठियाल, जयकृत भंडारी, राजेंद्र प्रसाद, जेपी डिमरी, विनय किमोठी, विपिन नौटियाल, नीरज नैथाणी, रामेश्वर रावत, दीवान रावत, पूजा जोशी और दलवीर शाह आदि मौजूद रहे।