Tue. Apr 29th, 2025

उत्‍तराखंड के सीएम धामी ने कहा- हिमाचल में फिर बनेगी प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर मिथक तोड़ने का कार्य किया, उसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।

उन्होंने शुक्रवार को हिमाचल के जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में हुई चुनावी सभा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल और उत्तराखंड के बीच सीमाओं का रेखांकन भले ही हो गया हो, लेकिन हमारे दिल एक-दूसरे से जुड़े हैं। हिमाचल व उत्तराखंड का रोटी-बेटी का रिश्ता है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में विपक्ष को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ वे लोग हैं, जिन्होंने झूठे वादे किए, 55 साल तक राज्य किया, लेकिन हमेशा पहचान को समाप्त करने का काम किया। दूसरी तरफ वे लोग हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आगे बढ़ रही है, उसी तरह हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है। पहले के समय में अयोध्या में रामलला को टेंट में देखकर मन दुखी होता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वहां भव्य मंदिर बन रहा है

चुनावी सभा से पहले मुख्यमंत्री श्री हाटकेश्वरी दुर्गा माता मंदिर में मां भगवती दुर्गा और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।

इगास के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पत्नी गीता धामी के साथ मुख्यमंत्री आवास में गो पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने देवउठनी एकादशी के अवसर पर तुलसी पूजन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *