मिशन शतक के चयनित छात्रों को मिलेगा तैयारी का मौका
डीएम डा सौरभ गहरवार की पहल पर जिले का शिक्षा विभाग मिशन शतक के तहत इंटरमीडीयट साईंस के 100 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन करेगा। चयनित छात्रों को प्रतिष्ठित संस्थानों से क्रेस कोर्स करवाकर उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्द्धा परीक्षओं की तैयारी का मौका दिया जायेगा। मिशन शतक के सफल संचालन के डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों की बैठक लेकर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
डीएम डा सौरभ गरहवार ने जिले के शिक्षा अधिकारी की बैठक लेते हुए मिशन शतक शुरू कर इसे सफल बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। डीएम ने बैठक में कहा कि इण्टरमीडिएट (सांइस ग्रुप) में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के इसके तहत सुनहरा मौका दिया जायेगा। मिशन शतक के तहत जनपद के सरकारी स्कूलों के इण्टरमीडिएट (सांइस ग्रुप) में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए उनके कोर्स से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्नावली तैयार कर तीन चरणों में परीक्षा आयोजित कर 100 उत्कृष्ठ छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेगा। मिशन शतक का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक हासिल करवाने के साथ ही चयनित छात्र-छात्राओं को प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं के लिए तैयार करना रहेगा। बोर्ड परीक्षा के बाद इन चयनित छात्र-छात्राओं को जिला प्रशासन लाईब्रेरी के साथ ही बायजूस एवं आकाश जैसे प्रतिष्ठित शैक्षिणिक संस्थानों से निःशुल्क पाठ्य सामाग्री उपलब्ध कराकर क्रेस कोर्स करवाया जायेगा, ताकि स्थानीय स्तर के बच्चे भी उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं में अपना बेहतर देकर अपना सपना पूरा कर सकें।