कपकोट सीएचसी में विधायक ने किया 20 बेड के नए भवन का शुभारंभ
कपकोट (बागेश्वर)। कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में 20 बेड के नए भवन का शनिवार को शुभारंभ किया गया। अब सीएचसी की बेड क्षमता बढ़कर 30 हो गई है। कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग ने 1.53 करोड़ रुपये की लागत से भवन का निर्माण किया है। भवन को प्री फ्रैबिकेटेड विधि से बनाया गया है।
अस्पताल में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया थे। उन्होंने भविष्य में अस्पताल को सभी सुविधाओं से सुसज्जित कराने का भी आश्वासन दिया। वहां पर जिपं. अध्यक्ष बसंती देव, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, एसीएमओ डॉ. हरीश पोखरिया, तहसीलदार पूजा शर्मा, ज्येष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा, डॉ. एनएस टोलिया, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जीतेश कुमार आदि थे। इधर, विधायक सुरेश गढ़िया ने राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के कक्षा-कक्ष और मरम्मत के कार्य का शिलान्यास किया। 39.09 लाख रुपये की लागत से बन रहे कक्ष का निर्माण फेब्रीकेटेड विधि से कराया जाएगा। वहां पर सीईओ गजेंद्र सिंह सौन, तहसीलदार पूजा शर्मा, ईई रमेश चंद्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष तारा सिंह कपकोटी, बीईओ चक्षुपति अवस्थी आदि मौजूद रहे।