खानपान में ध्यान नहीं देने से बढ़ रहे पेट के मरीज
पिथौरागढ़। जिले में पेट संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। ठंड के मौसम में खानपान पर ध्यान नहीं देने से पेट संबंधी बीमारी बढ़ने लगी है।
बीडी पांडेय जिला अस्पताल में पेट संबंधी बीमारियों से परेशान रोजाना 30 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. एलएस बोरा ने बताया कि ठंड के मौसम में लोग खानपान पर ध्यान नहीं देते हैं। कम मात्रा में पानी पीते हैं और मसालेदार, तीखा खाना पसंद करते हैं। लापरवाही के चलते गैस, अल्सर आदि बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है।
अल्सर (छाले) तब होते हैं जब पेट के एसिड पाचन तंत्र की सतह को नुकसान पहुंचाता है। बीमारी से बचने के लिए सही समय पर खाना खाने के साथ ही संतुलित आहार और एक्सरसाइज करनी चाहिए। सोने का समय भी निर्धारित किया जाए। उन्होंने बताया कि अगर पेट संबंधी बीमारी हो तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही दवा खाएं। समय पर उपचार से बीमारी से बचा जा सकता है।