उपनल कर्मचारियों ने की प्रोत्साहन भत्ता देने की मांग
उपनल कर्मचारी महासंघ शाखा उत्तरकाशी की ओर से रविवार को आयोजित बैठक में कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने की मांग की है। कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं।
रविवार को नगर पालिका सभागार में उपनल कर्मचारियों की एक बैठक संगठन के अध्यक्ष जयदेव उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश के अन्य जनपदों में तैनात कर्मियों को ईएसआई का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन उत्तरकाशी जिले को इससे बंचित रखा गया है। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। वहीं प्रदेश सरकार से प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने, उपनल से सेवायोजित समस्त कर्मियों के परिचय पत्र दिए। इसके साथ ही अकारण उपनल कर्मचारियों को अकारण न हटाया जाये आदि मांगो को लेकर चर्चा की। इस मौके पर बिंदिया नौटियाल, राकेश्वरी, आशीष, मुलायम सिंह, मंजू, बुद्धि राम, सतीश, अजाद, सीमा आदि मौजूद थे।