Mon. Apr 28th, 2025

गोला फेंक में चंबा के विकास ने मारी बाजी

जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022-23 में दूसरे दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में गोला फेंक अंडर-19 बालक वर्ग में चंबा के विकास प्रथम, भिलंगना के सचिन भट्ट द्वितीय और कीर्तिनगर के विशाल रावत तीसरे स्थान पर रहे। चक्का फेंक बालक वर्ग अंडर 19 में चंबा के विकास प्रथम, देव प्रयाग के सूरज द्वितीया और प्रतापनगर के गणेश तृतीय रहे।

प्रतियोगिताओं के तहत अंडर 19 लंबी कूद बालक वर्ग में जौनपूर के पराग प्रथम, भिलंगना के रोहित द्वितीया और भिलंगना के कैलाश तृतीय रहे। ट्रिपल जंप अंडर 19 बालक वर्ग में भिलंगना के विनय नेगी प्रथम, कीर्तिनगर के मोहित द्वितीय और नरेंद्रनगर के रोहत तृतीय रहे। चक्का फेंक अंडर 19 बालिका वर्ग में नरेंद्रनगर की निशा प्रथम, चंबा की शिक्षा द्वितीय और रिटेलर तृतीय रही। ट्रिपल जंप देव प्रयाग की शिल्पा प्रथम, जौनपूर की समीक्ष द्वितीय और धारकोट की कनिका तृतीय रही। लंबी कूद अंडर 19 बालिका वर्ग में शिल्पा देवरिया प्रथम, प्रर्मिला द्वितीय और सलोनी तृतीय रही। अंडर 19 बालक वर्ग रफीक में देवयानी प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय और सिखा तृतीय रही। उंची कूद में शिल्पा प्रथम, देवयानी द्वितीय और शीतल तृतीय रही। गोाला फेंक में अंडरफूट बालक वर्ग में अनमोल प्रथम, नीरज द्वितीय और गोविंद जांगिड़ तृतीय रहे। 600 मीटर अंडर 10 बालक वर्ग में अमरेश प्रथम, अर्जुन द्वितीयऔर संदीप तृतीय रहे। लंबी कूद अंडर 14 बालक वर्ग में आदित्य प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय और संदीप तृतीय रहे। चक्का फेंक अंडर 14 बालक वर्ग में उमेश राणा प्रथम, हितेश राणा द्वितीय और अजय तृतीय रहे। उंची कूद में आशुतोष प्रथम, कृष्णा द्वितीय और दीपक रावत तृतीय रहे। इस मौके पर यशपाल रावत, मनोज नेगी, संयोजक प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह राणा, संयोजक क्रीड़ा प्रभारी चक्रधर भद्री, कमलनयन रतूड़ी, मुकेश उनियाल, नीलम, लता सिंह, आनंद सजवान, दिनेश जगूड़ी, राधा कृष्ण, सतीश बलूनी, प्रवीण, प्रदीप गोदियाल, सुषमा नकोटी, राकेश भदानी, दिनेश नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *