नगरपालिका ने नगर में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया

टनकपुर। टनकपुर में नगरपालिका का विशेष सफाई अभियान जारी है। पर्यावरण मित्रों ने नालियों की सफाई के साथ दवाइयों का छिड़काव किया। रविवार को पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा के निर्देश पर ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने पर्यावरण मित्रों के साथ मिलकर रोडवेज स्टेशन, उपजिला अस्पताल मार्ग, तहसील आदि जगहों में फॉगिंग कराई गई। ईओ जोशी ने बताया कि डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए दवाईयों का छिड़काव किया। सफाई अभियान में बसंत राज चंद, लक्षमण सिंह बोहरा, अनुराग दूबे, राकेश, रामरतन, उर्मिला, मोहित, संजय, विशाल, कमलेश, बित्रा देवी, अशोक आदि शामिल रहे।