पीजी कॉलेज डाकपत्थर के छात्रों ने राष्ट्रीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया
वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर के विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डा. दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि चार से छह नवंबर तक उत्तरांचल विश्व विद्यालय देहरादून में ‘आकाश जीवन का आधार विषय पर संपन्न हुई प्रदर्शनी में प्राचार्य प्रो. जीआर सेमवाल की ओर से चयनित टीम के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर स्पेसक्राफ्ट, मिसाइल लॉंच तकनीक, पर्यावरणीय चुनौतियों जैसे विषयों की जानकारी ली। टीम में डा. राखी डिमरी, डा. रोशन केष्टवाल, डा. डीके भाटिया, डा. रुचि बडोनी, डा. श्वेता पांडेय, अशोक कुमार समेत 25 छात्र-छात्राएं शामिल रहे।