प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ी, आज बारिश और बर्फबारी के आसार
देहरादून : आज सोमवार को प्रदेश में वर्षा व बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने के कारण मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है।
पर्वतीय क्षेत्रों में आज कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा और हिमपात हो सकता है। इस कारण तापमान में गिरावट आ सकती है। वहीं सोमवार को देहरादून में बादल छाए रहे और बीच-बीच में हल्की धूप निकलती रही
ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय है। साथ ही पाकिस्तान की ओर से साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी हिमालयी क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है। जिससे सोमवार को प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाये रह सकते हैं।
इन पर्वतीय जिलों में हो सकती है बारिश और बर्फबारी
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग में वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। अन्य जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के आसार हैं। अगले तीन दिन में प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।