मनोज सरकार स्टेडियम में मिलेगी सिंथेटिक ट्रैक व हॉकी एस्ट्रोटर्फ की सौगात
रुद्रपुर। कुमाऊं के एथलेटिक्स व हॉकी खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। खेलों का हब कहे जाने वाले ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक व हॉकी एस्ट्रोटर्फ बनाने की कवायद शुरू की जा रही है। इसके लिए लगभग 25 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है।
कुमाऊं के एथलेटिक्स व हॉकी खिलाड़ियों को सुविधाएं नहीं मिलने से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में प्रदर्शन प्रभावित होता है। रुद्रपुर स्टेडियम में लंबे समय से खिलाड़ियों की मांग को देखते हुए इस बार अल्पसंख्यक विभाग की प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत खेल विभाग ने सिंथेटिक ट्रैक व हॉकी एस्ट्रोटर्फ का प्रस्ताव रखा है।
जिला क्रीड़ाधिकारी अख्तर अली ने बताया कि भूमि की उपलब्धता को देखते हुए दोनों चीजें स्टेडियम में बन सकती हैं। प्रभारी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मुख्य सचिव की स्वीकृति के बाद ही जिले में विभिन्न निर्माण कार्य किए जाएंगे। शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
भाला फेंक, हैमर थ्रो, डिस्कस थ्रो, लंबी कूद की भी मिलेगी सुविधा
रुद्रपुर। अंतरराष्ट्रीय मानकों का एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक बनने के बाद खिलाड़ियों को दौड़ के साथ ही हैमर थ्रो, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो और शॉर्ट पुट की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही ऊंची कूद, लंबी कूद और ट्रिपल जंप की सुविधा रहेगी। हॉकी एस्ट्रोटर्फ में मैदान में कृत्रिम घास लगाई जाएगी