विपुल और सोनू दौड़े सबसे तेज
खानपुर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बालावाली में युवा कल्याण एवं प्रातीय रक्षक दल द्वारा तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं रविवार को शुरू हो गई। पहले दिन दौड़, गोला फेंक प्रतियोगिताएं कराई गई।
जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट ने खानपुर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार के साथ रिबन काटकर प्रतियोगिताओं की शुरुआत की। कहा कि देहात क्षेत्र में अच्छी प्रतिभाएं मौजूद हैं। इन प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें प्रेरित करना अभिभावक और शिक्षक का दायित्व है। बालक वर्ग की 60 मीटर दौड़ में विपुल प्रथम, विपिन दूसरे और अवधेश तृतीय रहे। छह सौ मीटर बालक दौड़ में सोनू प्रथम, आदित्य द्वितीय, अवनीश तृतीय रहे। लंबी कूद बालक वर्ग में वंश कुमार प्रथम और वंश दूसरे स्थान पर रहे। बालक वर्ग गोला फेंक में दिव्य प्रताप पहले, अभिजीत दूसरे और वंश को तीसरा स्थान मिला। बालिकाओं की साठ मीटर दौड़ में मीनाक्षी पहले, मानसी दूसरे, साक्षी तीसरे स्थान पर रही। छह सौ मीटर बालिका दौड़ में महिमा प्रथम, कांदमिनी द्वितीय और कनि तृतीय रहीं। बालिका की गोला फेंक में महिमा प्रथम, जसप्रीत कौर द्वितीय व आशा तृतीय स्थान पर रही। इन खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में मदनपाल सिंह, रवि कुमार और शिवकुमार का सहयोग रहा।