Mon. Apr 28th, 2025

स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून की टीम ने जीती फुटबॉल चैंपियनशिप

श्रीकोट गंगानाली में सीडीएस बिपिन रावत स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून की टीम विजेता रही। जबकि पिथौरागढ़ की टीम उप विजेता रही। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खिलाड़ी का खिताब पिथौरागढ़ के मोहित चंद तथा उत्कृष्ट गोल कीपर का खिताब स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के रोहित जोशी के नाम रहा। प्रतियोगिता में गोल्डन बूट स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के मयंक रहे।

शनिवार को सेमिफाइनल तथा फाइनल मुकाबले खेले गए। स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून तथा नैनीताल की टीम के बीच पहला सेमिफाइनल हुआ। जिसमें स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने 3-1 से जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफाइन जनपद पौड़ी तथा पिथौरागढ़ की टीम के बीच हुआ। जिसमें पिथौरागढ़ की टीम ने पैनाल्टी शूट में मैच जीता। इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें पहला हाफ गोल रहित रहा। दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई। दूसरा हॉफ भी गोल रहित रहा। जिसके कारण फाइनल मुकाबला शूट आउट तक पहुंच गया। पैनाल्टी शूट आउट में 5-5 शूट आउट में दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रही। उसके बाद सडन डेथ में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के फारेंसिक मेडिसिन के एचओडी डा.पुष्पेंद्र व विशिष्ट अतिथि इं.सत्यजीत खंडूड़ी ने विजेता तथा उपविजेता टीम को पारितोषिक व ट्राफी प्रदान की। आयोजन में ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक जयकृत भंडारी, दलवीर सिंह शाह, गजपाल नेगी, दुर्गेश बत्र्वाल, दीवान सिंह रावत, रामेश्वर रावत, मुकेश कुमार, पूजा जोशी, संध्या भंडारी, विकास पांथरी, विवेक कपरूवाण आदि ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *