Fri. Nov 15th, 2024

गढ़वाल हीरोज दिल्ली ने जीता हिमालयन कप, हिमाचल प्रदेश एफसी को दी 3-0 से करारी शिकस्त

देहरादून : हिमालयन कप आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट में गढ़वाल हीरोज दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश एफसी को 3-0 से करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में विजेता टीम को पांच लाख रुपये और उप विजेता टीम को तीन लाख रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

गढ़वाल हीरोज और हिमाचल प्रदेश के बीच हुआ फाइनल

पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में सोमवार को गढ़वाल हीरोज और हिमाचल प्रदेश एफसी के बीच फाइनल खेला गया। गढ़वाल हीरोज ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश टीम के खिलाड़ियों पर दबाव बनाया।

11वें मिनट में किया पहला गोल

खेल के 11वें मिनट में गढ़वाल हीरोज को पेनाल्टी किक मिली। फारवर्ड निर्मल सिंह बिष्ट ने मौके को भुनाने में कोई गलती नहीं की और अपनी टीम के लिए पहला गोल किया। दूसरे हाफ में हिमाचल प्रदेश ने बराबरी करने का प्रयास किया। कई बार हिमाचल के खिलाड़ी गोल दागने के करीब पहुंचे, मगर भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया।

हिमाचल प्रदेश के डिफेंडर की चूक का उठाया फायदा

वहीं, 66वें मिनट में हिमाचल प्रदेश के डिफेंडर की चूक का फायदा उठाते हुए गढ़वाल हीरोज के निर्मल सिंह बिष्ट ने डी में मिली गेंद को विपक्षी गोलपोस्ट में डाल दिया। दो गोल से पिछड़ने के बाद हिमाचल प्रदेश के आक्रमण की धार कम हो गई। जिसका फायदा गढ़वाल हीरोज को मिला।

  • 68वें मिनट में गढ़वाल हीरोज के फारवर्ड जयदीप ने विपक्षी रक्षापंक्ति को छकाते हुए गोल दाग टीम की 3-0 से जीत सुनिश्चित कर दी। निर्मल सिंह बिष्ट को मैन आफ द मैच चुना गया।

सीएम धामी ने विजेता टीम को दिए पांच लाख रुपये

समापन पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजेता टीम गढ़वाल हीरोज दिल्ली को पांच लाख रुपये और उप विजेता टीम हिमाचल प्रदेश एफसी को तीन लाख रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पवेलियन मैदान के जीर्णोद्धार की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं यहां कई बार आ चुका हूं। इस स्टेडियम के जीर्णोद्धार से खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा।

ये रहे मौजूद

इस दौरान काबीना मंत्री सुबोध उनियाल, महापौर सुनील उनियाल गामा, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, संयुक्त निदेशक खेल डा. धर्मेंद्र भट्ट, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग, आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष अरोड़ा, सचिव देवेंद्र बिष्ट, मैच कमीश्नर दीपक नेगी समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *