Thu. Nov 14th, 2024

घर का सपना जल्द होगा पूरा, पीएम आवास योजना से इन जिलों में बनेंगे नए मकान

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2187 नये घर बनाए जाएंगे। केंद्र सरकार ने इसके लिए 3200 करोड़ रुपये का बजट मंजूर कर दिया है। इन नये घरों का निर्माण राज्य के 12 निकाय क्षेत्रों में कराया जाएगा। शहरी विकास निदेशक नवनीत पांडेय ने सोमवार को बताया कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2187 नये आवासों के निर्माण की मंजूरी दी है।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत हरिद्वार के पिरान कलियर में 958, भगवानपुर में 300 और जगजीतपुर में 178 आवास बनाए जाने हैं। इसके अलावा देहरादून के सेलाकुई में 59, यूएसनगर के खटीमा में 71, नानकमत्ता में 21, गूलरभोज में 11, जसपुर में 58 और काशीपुर में 382 नये घर बनाए जाएंगे। पिथौरागढ़ में 37, धारचूला में 22 और गंगोलीहाट में 90 आवास बनाने की मंजूरी दी गई है। पांडेय ने बताया कि योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से 3200 करोड़ रुपये की धनराशि दी जाएगी।

जबकि 1093 करोड़ रुपये राज्य सरकार को खर्च करने होंगे। साथ ही घर बनाने पर लाभार्थियों को भी धनराशि खर्च करनी होगी। उन्होंने बताया कि इन घरों का निर्माण लाभार्थियों को खुद कराना होगा। आवास बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से डेढ़ लाख रुपये जबकि राज्य सरकार की ओर से पचास हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *