बच्चों को कूड़ा प्रबंधन एवं स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
नगर पंचायत तपोवन ने स्वछता के दो रंग थीम के तहत जागरूकता अभियान चलाया। नगर पंचायत कर्मियों ने बच्चों और लोगों को कूड़ा प्रबंधन एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
सोमवार को नगर पंचायत तपोवन तथा हिमालय संस्था ने राजकीय प्राथमिक स्कूल तपोवन में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत तपोवन के लिपिक शिव प्रसाद रतूड़ी ने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है। इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा। सभी की सहभागिता के बाद ही क्षेत्र को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखा जा सकता है। उन्होंने बच्चों व उनके परिजनों को कूड़ा प्रबंधन के बारे में बताया और सूखा तथा गीला कूड़ा अलग-अलग रखने, सदैव कूड़ेदान का प्रयोग करने को जागरूक किया। मौके पर सतेन्द्र, आंचल, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।