Sun. Apr 27th, 2025

उत्तरांचल मेडिकल एंड हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के गिरीश तिवारी बने जिलाध्यक्ष

उत्तरांचल मेडिकल एंड हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के जिला स्तरीय द्विवार्षिक अधिवेशन में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष पद पर गिरीश चंद्र तिवारी और जिला मंत्री पद पर आशीष रात्रा चुने गए।

उत्तरांचल मेडिकल एंड हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन का जिला स्तरीय द्विवार्षिक अधिवेशन पीएचसी कालसी में आयोजित किया गया। अधिवेशन के प्रथम सत्र में संगठन के पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। जनपद देहरादून के कार्यवाहक अध्यक्ष अमित उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित अधिवेशन को संचालन पूर्व जिला मंत्री नीरज गुप्ता ने किया। अधिवेशन के दूसरे सत्र में जिला कार्यकारिणी के चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर जयवीर सिंह नेगी, संगठन मंत्री के पद पर संदीप भट्ट, संयुक्त मंत्री के पद पर संजय सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर प्रमोद नौटियाल व संप्रेक्षक पद पर विकास नौटियाल का चुना गया। संगठन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के संरक्षक पद पर नीरज कुमार गुप्ता व कार्यालय सचिव पद पर अमित उनियाल को चुना गया। संरक्षक नीरज कुमार गुप्ता ने नवगठित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बैठक में शीघ्र कार्याकारिणी के सदस्यों को चुने जाने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *