आठ सौ मीटर दौड़ में अनुज, ऋतिका दौड़े सबसे तेज
ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज लखवाड़ में समापन हुआ। आठ सौ मीटर दौड़ में अनुज और ऋतिका ने अलग-अलग वर्ग में पहले स्थान हासिल किया।
मंगलवार को अंतिम दिन की प्रतियोगिता की शुरुआत खंड शिक्षाधिकारी ने मशाल जलाकर की। बीईओ वीपी सिंह ने सभी खिलाड़ियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के तहत मैदान में अपना प्रदर्शन करने की सलाह दी। आठ सौ मीटर दौड़ में अनुज वर्मा प्रथम, दिनेश द्वितीय, युवराज तृतीय रहे। चक्का फेंक में प्रवीण प्रथम, कुलदीप द्वितीय, प्रकाश तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में ऋतिका चौहान प्रथम और नेहा दूसरे स्थान पर रहे। पंद्रह सौ मीटर दौड़ में प्रदीप प्रथम, कुलदीप द्वितीय, अंशुल तृतीय, दो सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में लवली चौहान प्रथम, दीपिका ने दूसरा स्थान हासिल किया। सौ मीटर दौड़ में अजय, तानिया प्रथम, सिद्धांत, प्रिया शर्मा द्वितीय, दिनेश, आशिका तीसरे स्थान पर रहे। आठ सौ मीटर दौड़ में सोनिया चौहान ने पहला और लवली चौहान ने दूसरा स्थान हासिल किया। गोला फैंक में ऋतिका चौहान, प्रवीण प्रथम, रिया तोमर, कुलदीप द्वितीय, नैना, ध्रुव तीसरे स्थान रहे। भाला फेंक में अंशुल, आशीष प्रकाश और अर्जुन क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान प्रधानाचार्य अनिरुद्ध चौहान, रवि रावत, अर्चना खत्री, महेंद्र कुमार, सुषमा खत्री, नागेंद्र कुमार, रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।