कराटे में लोहाघाट ने राज्य में झटके 7 गोल्ड सहित 26 पदक
लोहाघाट। राज्य स्तर कराटे प्रतियोगिता में लोहाघाट के कराटे खिलाड़ियों ने सात स्वर्ण के साथ 26 पदक प्राप्त किए। इसमें से पांच खिलाड़ियों का चयन राष्ट्र स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
जिला स्पोर्ट्स कराटे डो एसोसिएशन के अध्यक्ष और सोबोकान तानका सितोरियो कराटे उत्तराखंड चीफ लक्ष्मण बिष्ट की अध्यक्षता पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि प्राशिस. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बोहरा रहे। कराटे कोच दीपक अधिकारी ने बताया कि देहरादून के पीआरडी हाल में राज्य स्तरीय कराटे में लोहाघाट के कराटे खिलाड़ी पूरे राज्य में दूसरे नंबर पर रहे। जिसमें में देविना कन्याल के एक स्वर्ण एक सिल्वर, वैदांस ढेक के दो स्वर्ण, यश पांडेय एक स्वर्ण एक कांस्य, नीरज रावत स्वर्ण, पिशुष सिंह बोहरा स्वर्ण और कांस्य, प्राची ओली स्वर्ण और रजत, दित्या गोस्वामी दो रजत, मयंक दुग्ताल एक रजत एक कांस्य, अनामिका बिष्ट,परि भट्ट, ध्रुविका शर्मा,किरन राय, हरीश सिंह के एक कांस्य और मानवी ढेक और भागेश तिवारी के दो-दो कांस्य, सुनिल सिंह रजत पदक विजेता रहे।