डोईवाला चीनी मिल के लिए गन्ना क्रय केंद्रों का आवंटन हुआ
डोईवाला चीनी मिल में आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ना क्रय केंद्रों का आवंटन हो गया है। डोईवाला गन्ना समिति को छह, देहरादून गन्ना समिति को 20 और हरिद्वार जिले के लिए 23 गन्ना क्रय केंद्र आवंटित किए गए हैं।
मंगलवार को गन्ना आयुक्त हंसा दत्त पांडे ने विभागीय पत्र जारी किया। इसमें उन्होंने बताया कि डोईवाला गन्ना समिति से जुड़े किसानों का गन्ना मिल गेट, नागल बुलंदा वाला, शेरगढ़, लिस्ट्राबाद, माजरी और छिद्दरवाला स्थित क्रय केंद्रों से गन्ना सप्लाई होगा।
जबकि देहरादून के लिए 20 गन्ना क्रय केंद्र हर्रावाला, बद्रीपुर, अजबपुर, देहरादून ए, देहरादून बी, बुड्ढी झाझरा, सहसपुर, हरबर्टपुर, विकासनगर, संभावाला, हसनपुर, बरोटीवाला, जीवनगढ़, प्रतीतपुर, ढकरानी, शंकरपुर, सेलाकुई, राजावाला और जाटों वाला क्रय केंद्र निर्धारित किए गए हैं। वहीं हरिद्वार जिले के मीरपुर, धनौरी ए, बेलड़ी, मूल दासपुर बी, धनौरी, सोहनपुर, औरंगाबाद बी, बेगमपुर ए, हद्दीवाला, भारापुर, मसाही कला, मोहम्मदपुर, पांडा शेरपुर, धनोरा, जमालपुर, लालढांग ए, लालढांग बी, रसूलपुर, मीठी बेरी, टाटवाला और भोगपुर के गन्ना क्रय केंद्र से डोईवाला चीनी मिल को गन्ना सप्लाई होगा। वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के दो गन्ना क्रय केंद्रों से डोईवाला चीनी मिल के लिए गन्ना आएगा।