फाइनल में पहुंचीं अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ की टीमें
मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। द्वितीय अंतर महाविद्यालयी पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता का मंगलवार को सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा और चंपावत महाविद्यालय के बीच सेमीफाइनल मैच हुआ जिसमें पेनल्टी शूटआउट में अल्मोड़ा ने चंपावत को 5-4 से हराया। दूसरा सेमीफाइनल लोहाघाट और पिथौरागढ़ महाविद्यालयों के बीच हुआ जिसमें पिथौरागढ़ ने लोहाघाट को 4-0 से हराया।
जोहार क्लब मैदान में हुई प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के क्रीड़ा प्रभारी द्रोणाचार्य पदक विजेता लियाकत अली, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. राहुल पांडेय, मुख्य चयनकर्ता अमित सिंह, अकरम खान ने सहयोग किया।
निर्णायक मंडल में कुंदन सिंह कनवाल, पुष्कर जोशी, नीरज पांडेय, मनोज कनवाल, कैलाश लस्पाल, गौरव राणा शामिल रहे। इस दौरान टीम मैनेजर मुकेश पांडेय, सुनील कुमार, सुंदर सिंह, प्रकाश ढेक, दुर्गेश कुमार शुक्ला, अमित कुमार टम्टा, चंद्रप्रकाश, डॉ. रवि जोशी, जोहार क्लब अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया आदि मौजूद थे।
अमेरिकन छात्रों ने खेला मैत्री मैच
मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की ओर चल रहे फुटबाल मैच में नंदा देवी आउट डोर लीडरशिप स्कूल कोर्स अमेरिका के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान स्व.डॉ.रघुनंदन सिंह टोलिया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुनस्यारी के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और अमेरिकन छात्रों के बीच मैत्री फुटबाल मैच खेला गया। अमेरिकन छात्र मुनस्यारी के होम स्टे ग्राम में रह रहे हैं। छात्र यहां हिमालयन आर्क संस्थान में अपने सेमेस्टर कोर्स करने आए हैं।