सूर्यकुमार यादव करते हैं बहुत शापिंग, इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा ने खोला बड़ा राज
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम एडिलेड में मैदान पर उतरेगी। इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर भी चर्चा की। रोहित शर्मा ने कहा कि आस्ट्रेलिया में बाउंड्रीज काफी बड़ी होती हैं और हमें इसमें एडजस्ट करने में थोड़ा वक्त लगा, लेकिन सूर्यकुमार यादव को बड़ी बाउंड्रीज काफी पसंद है। वही उन्होंने सूर्यकुमार यादव की शापिंग को लेकर एक बड़ा राज खोला
रोहित शर्मा ने कहा कि कहा कि वो ऐसा व्यक्ति है कि जो अपने साथ बैगेज लेकर नहीं चलता। मैं सूटकेस की बात नही कर रहा। वह बहुत शापिंग करता है। वह जिस तरह से बल्लेबाजी करना चाहता है वैसे ही करता है चाहे टीम का स्कोर 10/2 हो या 100/2 हो। उसने मुझसे कहा था कि उसे छोटे नहीं बड़े ग्राउंड पसंद हैं क्योंकि वहां बड़े गैप दिखाई देते हैं। छोटे गैप पसंद नहीं। शायद सूर्यकुमार यादव को बड़े ग्राउंड पसंद हैं इस वजह से वो आस्ट्रेलिया में खूब रन जुटा पाने में सफल हो रहे हैं। आपको बता दें कि उन्होंने 5 मैचों में भारत के लिए अब तक 225 रन बनाए हैं।
अपनी फिटनेस के बारे में रोहित शर्मा ने कहा कि वो पूरी तरह से ठीक हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि जिम्बाम्बे के मैच से पहले हमें नहीं पता था कि हमारा सेमीफाइनल किससे होगा। रिषभ ने इस टूर में गैरआधिकारिक अभ्यास मैच के अलावा कोई मैच नहीं खेला था। हमें नहीं पता था किससे सेमीफाइनल होगा। किसी को आप सीधे सेमीफाइनल में नहीं उतार सकते। हम सोचा कि अगर हमे बाएं हाथ के बल्लेबाज की आवश्यकता होगी तो पंत को जिम्बाम्बे के खिलाफ उतारा। अगले मैच के लिए दोनों विकेटकीपर उपलब्ध हैं और गुरुवार को फैसला करेंगे कौन खेलेगा।