Fri. Nov 8th, 2024

ऋषिकेश में शताब्दी समारोह का शानदार आगाज

ऋषिकेश नगर निकाय के शताब्दी समारोह का बुधवार को शानदार तरीके से आगाज हुआ। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर निकाय के दो दिवसीय शताब्दी समारोह ने शहरवासियों के उत्साह को दुगना कर दिया। मैराथन (पांच किमी दौड़ स्पर्धा) के बालक-बालिका वर्ग में भरत मंदिर इंटर कॉलेज के विद्यार्थी सबसे तेज दौड़े। बालक वर्ग में अभिनव कुमार और बालिका वर्ग में खुशी ने बाजी मारी।

गुरुवार सुबह मैराथन दौड़ का शुभारंभ आईडीपीएल खेल मैदान में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और मेयर अनिता ममगाई ने संयुक्त रूप से धावकों को हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन के बालक एवं बालिका वर्ग में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज का दबदबा रहा। बालक वर्ग में एसबीएम इंटर कॉलेज के अभिनव कुमार व बालिका में खुशी ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालक वर्ग में द्वितीय स्थान पर भरत मंदिर के ही आशीष कैंतुरा और तृतीय स्थान पर भरत मंदिर पब्लिक स्कूल के केशव पुंडीर रहे। बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान पर दून इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रतनजीत और तृतीय स्थान पर पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज की छात्रा स्नेहा साहनी रहीं। विजेताओं को नगर निगम प्रांगण स्थित कार्यक्रम स्थल पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि आज पूरा प्रदेश उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस मना रहा है। ऋषिकेश नगर निकाय का शताब्दी समारोह एक ऐतिहासिक और अविस्मरणीय पल है। उन्हें इस यादगार अवसर में सहभागिता का अवसर मिला। इस दौरान मेयर ने निगम अधिकारियों एवं पार्षदों के साथ स्वर्ण जंयती सभागार के बाहर शताब्दी स्तम्भ का उद्वाटन किया। इसके पश्चात शहीद इंद्रमणि बडोनी सभागार में शहीदों को श्रद्वांजलि दी। मेयर ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हम इस ऐतिहासिक अवसर को मना रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल करने का संकल्प भी दोहराया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती लोकनृत्यों पर जमकर तालियां बटोरीं। डॉ. सुनील दत्त थपलियाल के संचालन में चले कार्यक्रम में देहरादून नगर निगम मेयर सुनील गामा, नगर आयुक्त राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, रवि प्रपन्नाचार्य, शिक्षाविद बंशीधर पोखरियाल, विनोद जुगलान सहित तमाम पार्षद और शहर के गण्यमान्य लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *