Fri. Nov 8th, 2024

रवांई शरदोत्सव मेले में छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया

पांच दिवसीय रवांई शरदोत्सव एवं विकास मेले का बुधवार को पुरस्कार वितरण के साथ विधिवत समापन हो गया है। पांच दिनों तक मेले के सफल संचालन के लिए विभिन्न कार्यों पर लगे विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नगर पालिका द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतिभाओं को निखारने के लिए आयोजित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच हुए लोक गीत, लोक नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों में अब्बल रहे छात्र छत्राओं को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।

बुधवार को रवांई शरदोत्सव मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तरकाशी नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चौहान शामिल रहे। नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने मेले को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। मेले में मेला आयोजक नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, ईओ मोहन प्रसाद गौड़, सेनेटरी इंस्पेक्टर जयनंद सेमवाल, सभासद हरदेव रावत, जयमाला चौहान, त्रेपन असवाल, संजय अग्रवाल, मुकेश टम्टा, परिता रावत, दुलारी डोभाल, मधु टम्टा, कपिल सिंह, अर्जुन रावत, प्रेम रावत, ममलेश रावत, नरेश कुमार आदि ने यहाँ पहुंचे अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जयनन्द सेमवाल, मनवीर चौहान, ध्यान सिंह रावत, जयदेव राणा आदि ने मेले में पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *