राज्य स्थापना दिवस पर अल्मोड़ा में शुरू हुई सिटी बस सेवा
लंबे समय बाद सिटी बस सेवा शुरू होने से लोगों को राहत मिली।जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत, विधायक मनोज तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी और डीएम वंदना आदि ने चौघानपाटा से सिटी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभारी मंत्री रावत ने कहा कि जिला प्रशासन और सरकार के प्रयास से जनपद मुख्यालय अल्मोड़ा में सिटी बस का संचालन किया गया है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन, नगर पालिका अध्यक्ष, विधायक समेत जिले वासियों को बधाई दी। बताया गया कि 16 सीटर सिटी बस रोजाना करबला से संचालित होकर नवीन कलक्ट्रेट तक जाएगी। सिटी सेवा शुरू करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। 22 साल बाद राज्य स्थापना दिवस पर लोगों की मांग पूरी होने से उन्हें राहत मिली। लोगों का कहना है कि सिटी बस को पूरे नगर क्षेत्र होते हुए संचालित किया जाना चाहिए ताकि पूरी आबादी को इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम के बाद जिला प्रभारी मंत्री सहित अन्य जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों ने शिखर तिराहे पर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की