ऋषिनगरी की स्वच्छता के लिए दौड़े शहरवासी
शताब्दी समारोह के तहत ऋषिनगरी को स्वच्छ बनाने का संदेश देने के लिए क्षेत्र के सामाजिक, व्यापारिक और राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने नगर निगम गेट से त्रिवेणीघाट तक दो किलोमीटर की दौड़ लगाई। इस दौरान त्रिवेणीघाट पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। दौड़ में सर्वेश तिवारी पहले, राजेश नौटियाल दूसरे और गौरव सहगल तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल एवं मेयर अनिता ममगाई ने विजेताओं को सम्मानित किया।
गुरुवार को नगर निगम परिसर से शुरू हुई दौड़ त्रिवेणीघाट पर संपन्न हुई। मुख्य अतिथि अपर सचिव मुख्यमंत्री ललितमोहन रयाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने आप से और अपने घर से करने की जरूरत है। सरकार और निकाय अपने स्तर पर काम कर रहे हैं। दौड़ में सौ से अधिक लोग शामिल हुये। इस अवसर पर पार्षद शकुंतला शर्मा, राधा रमोला,विजय बडोनी, मनीष बनवाल, विपित पंत, पंकज शर्मा, प्रमोद शर्मा,चेतन शर्मा, संदीप शास्त्री, विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे।
