चोटियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश से बढ़ी ठिठुरन, आज ऐसा रहेगा मौसम
देहरादून : उत्तराखंड में गुरुवार को चोटियों पर हिमपात हुआ, जिसके साथ ही निचले इलाकों में वर्षा-ओलावृष्टि भी दर्ज की गई।
चोटियों बर्फबारी के बाद प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि, तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है।
अधिकतर इलाकों में मौसम साफ
शुक्रवार को देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है। वहीं इससे पहले गुरुवार को औली में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। बदरीनाथ-केदारनाथ में भी बर्फबारी हुई है।
देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में भी शाम को बादलों का डेरा रहा और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जिससे ठंड बढ़ गई।
कुमाऊं में उच्च हिमालय में गुरुवार को दूसरे दिन भी चोटियों पर हिमपात जारी रहा है। मुनस्यारी और धारचूला के निचले इलाकों में वर्षा हुई। जबकि बागेश्वर के कपकोट में ओलवावृष्टि हुई है। जिसके चलते सीमांत क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
