नरेंद्रनगर विजेता और कीर्तिनगर की टीम रही उपविजेता
जिला खेल विभाग की ओर से आयोजित अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में नरेंद्रनगर ब्लॉक की टीम विजेता और कीर्तिनगर ब्लॉक की टीम उपविजेता रही।
बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली और जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने समापन किया। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। जिला खेल अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम तैयार की गई है। जल्द ही टिहरी में राज्य स्तरीय क्रिकेट और बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता कराई जाएगी।
क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल सम्राट एकेडमी और नरेंद्रनगर ब्लॉक के बीच खेला गया। नरेंद्रनगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 142 रन बनाए। टीम की तरफ से प्रदीप डोभाल ने 31 बॉल पर 51 रन बनाए। रोहित ने 31 रन का योगदान दिया। जवाब में उतरे सम्राट एकेडमी की टीम 83 रन पर ही ऑल आउट हुई। टीम से विमल ने 30 रन बनाए। नरेंद्रनगर और कीर्तिनगर के बीच शुरू हुआ लेकिन बारिश होने के कारण निर्णायकों ने एक-एक ओवर का सुपर ओवर कर मैच कराने का निर्णय लिया जिसमें नरेंद्रनगर 12 रन बनाए। कीर्तिनगर सात रन ही बना पाई।
इस मौके पर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी डा. प्रमोद उनियाल, उप क्रीड़ाधिकारी रितु जैन, कमल नयन रतूड़ी, सुरेश पुंडीर, सुशील डंगवाल, असद आलम, विपिन रघुवंशी, दर्शन गुसाईं, नवीन उनियाल, राजीव गौड़, सूर्य प्रकाश जोशी, जितेंद्र नेगी आदि मौजूद थे
