निवेदिता, सौरभ बने टेबल टेनिस प्रतियोगिता के चैंपियन
अल्मोड़ा। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अल्मोड़ा टेबल टेनिस (टीटी) प्रतियोगिता का समापन बृहस्पतिवार को हुआ। पुरुष ओपन वर्ग में सौरभ नैनवाल ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए प्रदीप बनकोटी को 3-2 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। अशोक मेहता तीसरे स्थान पर रहे। महिला ओपन वर्ग में निवेदिता ने अपना जौहर दिखाते हुए जिज्ञासा को हराकर खिताब अपने नाम किया। दीक्षा गुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी व विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन के सचिव शेखर लखचौरा रहे। वहां पर दीपक शाही, हरीश कनवाल, राजेश बिष्ट, प्रफुल जोशी, सुमित साह, साकिब सिद्दीकी, निर्मल रावत आदि थे
