Wed. Nov 19th, 2025

फुटबाल में पिथौरागढ़ और देहरादून की टीमों का रहा दबदबा

पिथौरागढ़। राज्य स्तरीय विद्यालयी फुटबाल प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता में राज्य के अलग-अलग जिलों के अंडर-14 और 17 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग कर रही हैं। पहले दिन हुए मुकाबलों में पिथौरागढ़ और देहरादून का दबदबा रहा।

इस बार पिथौरागढ़ जिले को फुटबाल की मेजबानी मिली है। जीआईसी और डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में प्रतियोगिताएं हो रही हैं। जीआईसी में अंडर-14 बालक वर्ग का उद्घाटन मैच नैनीताल और चंपावत के बीच हुआ जिसमें नैनीताल ने चंपावत को 1-0 से हराकर लीग राउंड का पहला मैच अपने नाम किया। दूसरा मैच महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और देहरादून के बीच हुआ। इसमें महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने 9-0 से जीत दर्ज की। तीसरे मैच में पिथौरागढ़ ने चंपावत को 2-0 से हराया। चौथे मैच में नैनीताल और महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। पिथौरागढ़ और देहरादून के बीच हुए पांचवें मैच में पिथौरागढ़ ने देहरादून को 11-0 के अंतर से पराजित किया।

वहीं डिग्री कॉलेज के मैदान में अंडर-17 वर्ग में देहरादून और अल्मोड़ा के बीच मैच हुआ जिसमें देहरादून ने अल्मोड़ा को 9-0 से हराया। बालक वर्ग में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने चंपावत को 4-0 से हराया। पिथौरागढ़ और यूएसनगर के बीच हुए मुकाबले में पिथौरागढ़ 6-0 से विजयी रहा। अल्मोड़ा-चंपावत के बीच हुए मुकाबले में चंपावत की टीम 8-0 से विजेता रही।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक मयूख महर ने किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगरपालिका अध्यक्ष एवं जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र रावत उपस्थित रहे। मुख्य शिक्षाधिकारी अशोक कुमार जुकरिया ने सभी का स्वागत किया।

इस दौरान माध्यमिक शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, बेसिक शिक्षाधिकारी दिनेश चंद्र सती, खंड शिक्षा अधिकारी विण गणेश सिंह ज्याला, मूनाकोट खंड शिक्षाधिकारी सोनी महरा, संयोजक गोविंद सिंह पोखरिया, राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र भंडारी, जिला महामंत्री प्रवीण रावल, बेसिक जिला खेल समन्वयक जितेंद्र वल्दिया, पूर्व क्रीड़ाधिकारी विनोद सिंह वल्दिया आदि मौजूद थे। मंच का संचालन वरिष्ठ व्यायाम अध्यापक एवं फुटबाल प्रशिक्षक भूपेंद्र चौहान ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed