व्यक्तिगत रिकार्ड से ज्यादा टीम के लिए ट्राफी जीतना अहम : नेमार
ब्राजील के स्टार फारवर्ड नेमार जूनियर 2014 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया के विरुद्ध चोटिल हो गए थे। वहीं 2018 में रूस में खेले गए विश्व कप में उन्होंने चोट से उबरकर टीम में वापसी की थी, लेकिन इस महीने से कतर में होने वाले विश्व कप से पहले नेमार पूरी तरह फिट हैं और सभी को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। ब्राजील के विश्व कप अभियान को लेकर नेमार का विशेष साक्षात्कार।
ब्राजील ने अंतिम बार 2002 में एशिया में विश्व कप जीता था। 20 साल बाद एक बार फिर विश्व कप एशिया में खेला जाना है। क्या ब्राजील इस बार ट्राफी जीत पाएगा?
– यह तो दिसंबर में पता चलेगा कि कौन ट्राफी जीतेगा, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि हमारी टीम के सभी खिलाड़ी मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार हैं। ब्राजील टीम हमेशा ही मैदान पर बस जीतने के इरादे से उतरती है और यह कभी नहीं बदलेगा।
– आपके पास ब्राजील के लिए सर्वाधिक गोल करने का मौका है। महान फुटबालर पेले का यह रिकार्ड तोड़ना कितना अहम होगा?
— मैं रिकार्ड बनाने से ज्यादा टीम के लिए ट्राफी जीतना चाहता हूं। विश्व कप कभी भी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं हो सकता। हम ब्राजील के लिए खेलते हैं और टीम की जीत सबसे ज्यादा मायने रखती है। पेले के बारे में मैं बस इतना कह सकता हूं कि वे हमारे लिए फुटबाल हैं, उससे कम कुछ नहीं। जब हम राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं तो हमें कई मौके मिलते हैं। ऐसा हो कि मैं उनसे ज्यादा गोल करूं, लेकिन यह ज्यादा जरूरी नहीं। पेले ने जो किया है, वह अभूतपूर्व है। वह फुटबाल के किंग हैं। आप उनसे ज्यादा मैच खेल सकते हो, ज्यादा गोल कर सकते हो, लेकिन उन्होंने ब्राजीलियाई फुटबाल को ऊंचाई तक पहुंचाया है
इस समय क्लब फुटबाल सत्र अपने चरम पर है। ऐसे में विश्व कप में खेलना कितना मुश्किल होगा?
— कतर में आप जून-जुलाई में विश्व कप नहीं करा सकते। जब कतर को इसकी मेजबानी दी गई थी, तभी से हमें पता था कि यह नवंबर-दिसंबर में खेला जाएगा। मौजूदा समय में सभी फुटबालर अपने-अपने क्लबों के लिए खेलने में व्यस्त हैं, लिहाजा राष्ट्रीय टीम के लिए हमें ज्यादा समय नहीं मिलेगा, लेकिन अगर देखें तो सभी खिलाड़ी लगातार मैच खेल रहे हैं, हमें बस क्लब मैचों की फार्म को विश्व कप में बरकरार रखना होगा।
लेकिन टीम सदस्यों से तालमेल बिठाने में कम समय मिलेगा?
— यह सच है कि हमें टूर्नामेंट से पहले ज्यादा समय नहीं मिलेगा। लेकिन यह बात सभी टीमों पर लागू होती है। अगर विश्व कप जून-जुलाई में होता तो हमें दो सप्ताह का समय मिलता क्योंकि तब तक क्लब सत्र खत्म हो चुका होता है।
– ग्रुप चरण में आपका सामना सर्बिया, स्विट्जरलैंड और कैमरून से होगा। ग्रुप को आप कितना कठिन मानते हैं?
विश्व कप में सभी मैच कठिन होते हैं। हमें इन टीमों के खिलाफ सिर्फ विश्व कप में खेलने का मौका मिलता है और यही इस टूर्नामेंट की खूबसूरती है।
– 2006 में फ्रांस, 2010 में नीदरलैंड्स, 2014 में जर्मनी और 2018 में बेल्जियम। बीते चार विश्व कप में ब्राजील को नाकआउट मुकाबलों में यूरोपीय टीमों ने हराया है। यूरोपीय टीम के खिलाफ क्या कमी रहा जाती है?
— ऐसा होता है, लेकिन हमें यूरोपीय टीमों के खिलाफ बेहतर खेल दिखाना होगा। 2014 में जर्मनी के विरुद्ध सेमीफाइनल मुकाबले को छोड़ दें तो हमने बाकी तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। कई मौके बनाने के बावजूद हम गोल नहीं कर सके थे। मौके बनाना और उन्हें गोल में तब्दील करना दोनों अलग हैं। यही कारण है कि हम तीन बार विश्व कप से बाहर हुए। हम सुनिश्चित करेंगे कि इस बार टीम ये गलतियां न दोहराए।
– टिटे लगातार दूसरे विश्व कप में बतौर कोच टीम के साथ हैं। यह कितना मददगार होगा?
— निश्चिततौर पर यह काफी मदद करेगा। जब कोच लंबे समय से टीम रहते हैं तो उन्हें टीम के साथ प्रयोग करने का काफी समय मिलता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि टीम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाएं, जो उनकी शैली में ढल सकें। इस समय हमारे पास एक शानदार टीम हैं। टीम में युवा और अनुभवी खिलाडि़यों का अच्छा मिश्रण है। एक कोच जानता है कि उसे अपने खिलाड़ियों से क्या चाहिए। हमें बस उसके मुताबिक प्रदर्शन करना है।
