सार्थक ने कैरम तो प्रिंयका ने टीटी में मारी बाजी
गुरुराम राय पब्लिक स्कूल पौड़ी की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं गुरुवार से शुरू हो गईं। छात्र-छात्राओं ने बैडमिंटन, टीटी और शतरंज आदि प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया। बैडमिंटन जूनियर बालिका वर्ग में अशिंका ने पहला, वैश्नवी ने दूसरा और आशुषी ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में नीतिका थपलियाल, रीतिका नेगी व महक नैथानी ने क्रमश: पहले ,दूसरे और तीसरे स्थानों पर रही। टीटी सीनियर बालिका वर्ग में प्रिंयका ने पहला, महक नैथानी ने दूसरा, नीतिका थपलियाल तीसरे स्थान पर रही। वहीं शतरंज सीनियर बालिका वर्ग में आंचल रावत ने पहला, खुशी ने दूसरा और नीतिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। कैरम प्राइमरी वर्ग की प्रतियोगिता में सार्थक, शिवांशू व अभिशिक्त और बालिका वर्ग में स्नेहा, अनुष्का व तनवी क्रमश: पहले,दूसरे और तीसरे स्थानों पर रहे। रंगोली सीनियर बालिका वर्ग में मेघा ने बाजी मारी जबकि प्राची ने दूसरा और शिक्षा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी वर्ग की मेहंदी प्रतियोगिता में प्रिंयका ने पहला, शिक्षा ने दूसरा और आदिबा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व वार्षिक खेालकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य आरपी ढौंढियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
