Sun. Nov 16th, 2025

हल्द्वानी में फ्लाइओवर सर्वे के लिए मिले 81 लाख, इन पांच स्थानों पर तलाशी जाएंगी संभावनाएं

हल्द्वानी: कुमाऊं के प्रवेशद्वार हल्द्वानी में फ्लाइओवर की संभावना को लेकर सर्वे जल्द शुरू होगा। लोनिवि ने पूर्व में शासन से बजट की मांग की थी। 81.42 लाख की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। गुरुग्राम की एक कंपनी जल्द सर्वे शुरू कर देगी। मुख्य मार्ग से लेकर व्यस्त चौक सर्वे में शामिल है। फिजिबिलिटी टेस्ट के साथ भूमि अधिग्रहण को लेकर भी कंपनी स्थिति स्पष्ट करेगी।

हल्द्वानी में जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है। टूरिस्ट सीजन और त्योहार के वक्त यातायात व्यवस्था और बिगड़ जाती है। इसलिए हर छोटे-बड़े मौके पर पुलिस को डायवर्जन व्यवस्था लागू करनी पड़ती है। उसके बावजूद वाहन रेंगते नजर आते हैं। जिस वजह से लोनिवि ने शहर में फ्लाइओवर निर्माण को लेकर प्रस्ताव तैयार किया था। ताकि भीड़-भाड़ वाले इलाके में गाडिय़ों को अंडर पास मिल सके।

वहीं, सर्वे के लिए शासन से 83.36 लाख बजट की मांग की थी। जिसमें 81.42 लाख की स्वीकृति मिल चुकी है। सर्वे करने वाली कंपनी को शहर की सड़कों पर अतिक्रमण, यातायात दबाव के अलावा भूमि अधिग्रहण को लेकर भी रिपोर्ट तैयार करनी होगी

लोनिवि के अनुसार नैनीताल रोड, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड, कुसुमखेड़ा व लामाचौड़ क्षेत्र में फ्लाइओवर को लेकर संभावना तलाशी जाएगी। कालूसिद्ध मंदिर से महिला अस्पताल के बीच जाम की दिक्कत ज्यादा है। मुखानी चौराहे को भी व्यस्त मार्ग माना जाता है। इन दोनों जगहों पर भी सर्वे होगा। संभावना है कि छह माह के भीतर डीपीआर भी तैयार होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *