टी20 विश्व कप 2022 : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबले में कौन होंगे अंपायर? ICC ने किया ऐलान

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रविवार 13 नवंबर को टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल खेला जाएगा। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी थी । न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 19.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।
दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी और फाइनल में अपनी जगह बनाई। इस मैच को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को मैच मैच ऑफिसियल्स की घोषणा की है। इस मैच में अंपायर मरैस इरास्मस और कुमार धर्मसेना, अंपायरिंग करने वाले हैं। वहीं, इस मैच के लिए क्रिस गैफनी टीवी अंपायर होंगे जबकि पॉल रेफेल चौथे अंपायर होंगे।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबले
दोनों टीमों के बीच हुए टी20I मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 28 टी-20 मुकाबले में हुए हैं। इंग्लिश टीम ने 18 मैचों में बाजी मारी है जबकि नौ मैचों में पाकिस्तान विजयी रहा है। एक टी-20 मैच बेनतीजा रहा है। दोनों टीमें हाल में सात मैचों की टी-20 द्विपक्षीय सीरीज में आमने-सामने हुईं थीं। पाकिस्तान में आयोजित सीरीज में मेहमान इंग्लैंड की टीम ने 4-3 से सीरीज जीती थी
टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें टकराई हैं। दोनों मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली है। दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अभी तक कोई टी-20 मैच नहीं जीत सकी हैं। एमसीजी पर पाकिस्तान की टीम अभी तक कुल दो टी-20 मैच खेली है जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने यहां पांच मैच खेले हैं जिसमें चार में उसे हार मिली है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल अगर रविवार को और सोमवार को रिजर्व डे में भी वर्षा के कारण पूरा नहीं हुआ तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता है। मेलबर्न में रविवार को वर्षा की 90 प्रतिशत संभावना है, जिसमें 25 मिली मीटर तक पानी बरस सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि वर्षा की संभावना बहुत ज्यादा है। गरज के साथ तेज वर्षा होने की संभावना काफी अधिक है।’ सोमवार को रखे गए ‘रिजर्व डे’ में भी वर्षा की संभावना 95 प्रतिशत है जिसमें पांच से 10 मिलीमीटर बारिश हो सकती है।