बिल्लेख के एप्पल मैन उत्तर प्रदेश में हुए उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित

रानीखेत (अल्मोड़ा)। उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड महा परिषद की ओर से आयोजित उत्तराखंड महोत्सव में रानीखेत के बिल्लेख निवासी और एप्पल मैन के नाम से मशहूर गोपाल उप्रेती को उत्तराखंड गौरव सम्मान-2022 से सम्मानित किया गया। प्रयागराज से लोकसभा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।
उप्रेती ने सात फुट छह इंच ऊंचे सुगंधित और औषधीय धनिये के पौध का जैविक विधि से उत्पादन कर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तथा लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज करवाया है। उप्रेती ने वर्ष 2015 से अपने गांव बिल्लेख में 70 नाली भूमि में आधुनिक तकनीक से विकसित सेब के बगीचे में एक हजार रूट स्टॉक हालैंड विदेशी प्रजाति तथा एक हजार हिमाचली अव्वल सेब प्रजाति के रेड डेलीसस, रेड गोल्ड, सुपर चीफ, ओर्गे स्पॉट, स्कॉलर टू, वांश, गेलगाला, मिचगाला, ग्रोनिश स्मिथ के एम (नाइन) तथा एम एम (111) प्रजाति के पौधों से शुरुआती दौर में ही अव्वल किस्म के सेबों का उत्पादन किया है।