Sat. May 3rd, 2025

मस्जिद में 10 वर्षीय एक बच्ची के साथ छेड़छाड़,आरोपी मौलवी गिरफ्तार

नई दिल्ली । उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके की एक मस्जिद के अंदर कथित तौर पर 10 वर्षीय एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि मोहम्मद इमरान (24) को उस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है जिसकी रिपोर्ट बुधवार को जाफराबाद पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की (आईपीसी) धारा 354, 341 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण  अधिनियम की धारा 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि बिहार के किशनगंज का रहने वाला इमरान मस्जिद के अंदर छात्रों को पढ़ाता था। पिछले महीने, पूर्वोत्तर दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक मदरसे में एक 11 वर्षीय लड़के के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में एक मौलवी को गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *