रैगिंग के मामले में MITS में 5 छात्र निलंबित
ग्वालियर. माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एंड साइंस (MITS ) में जूनियर छात्र ने सीनियर्स पर रैगिंग लेने और कनपटी पर पिस्टल लगाकर डराने का आरोप लगाया है। रैगिंग की शिकायत के बाद मामला एंटी रैगिंग कमेटी को सौंपने के साथ ही आरोपी 5 छात्रों रितेश तोमर, हरिओम भारद्वाज, अभिषेक डंगरोलिया, उत्कर्ष मिश्रा और मयंक भदौरिया बीई फायनल ईयर को निलंबित कर दिया गया है। संस्थान के कुछ छात्रों ने बताया था कि एंटी रैगिंग कमेटी कम सक्रिय है। इसलिये इस तरह की घटनायें हो रही है। बीई द्वितीय वर्ष सिविल ब्रांच के छात्र अखिल शर्मा शुक्रवार की सुबह अपनी मां के साथ संस्थान में पहुंचा और प्रॉक्टर डॉ. आरएस जादौन से शिकायत की है।