Sun. May 18th, 2025

अवैध कब्जेदार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सभासद ने पालिका के सामने दिया धरना

जसपुर। नगर पालिका की भूमि पर एक व्यक्ति की ओर से अवैध कब्जा करने और पालिका प्रशासन की ओर से अवैध कब्जेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने से सभासद पालिका कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। सभासदों ने पालिका अध्यक्ष और ईओ पर अवैध कब्जेदार से सांठगांठ करने का आरोप लगाया है।
नगर पालिका की मौजा अमृतपुर पट्टी में खसरा नंबर 292 भूमि है। भूमि का मुकदमा हाईकोर्ट में विचाराधीन है। सभासदों की अवैध कब्जा किए जाने की सूचना देने पर भी पालिका प्रशास ने कब्जेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। सभासदों ने आरोप लगाया कि सप्ताह पूर्व नगर पालिका प्रशासन को सूचना दी थी। पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम ने बताया कि उन्होंने ईओ को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पालिका की किसी भी भूमि पर अवैध कब्जा नहीं हुआ है। जिन्हें सभासद अवैध कब्जेदार बता रहे हैं, वह दो बार अदालत से मुकदमा जीत चुके हैं।

राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने अभिलेखों में उनका नाम दर्ज कर भूमि की पैमाइश करके उन्हें उनके हिस्से की भूमि पर कब्जा दे दिया था। नगर पालिका के हिस्से में आई भूमि पर नगर पालिका का कब्जा दिया गया था। जिस भूमि पर निर्माण कार्य चल रहा है वह भूमि नगर पालिका की नहीं है। इसके बाद भी उन्होंने एसडीएम को पत्र देकर नगर पालिका की भूमि की पैमाइश करने और पैमाइश होने तक निर्माण कार्य रुकवाए जाने का अनुरोध किया है। सूचना मंडलायुक्त, डीएम को भी दे दी है। वहां सुधीर विश्नोई, रूबी प्रधान, नफीस अहमद, सत्येंद्र कुमार, जाकिर हुसैन, मोहम्मद यामीन, मोहम्मद अमजद, रूपा देवी, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद फहीम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *