असंतुष्ट जिला पंचायत सदस्यों का धरना जारी

बागेश्वर। सदन में घुसकर अभद्रता करने के विरोध में जिपं उपाध्यक्ष और आठ जिला पंचायत सदस्यों का धरना तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। जिपं उपाध्यक्ष और असंतुष्ट सदस्यों का यह भी आरोप है कि 21 अक्तूबर को हुई नियोजन समिति की बैठक में उठे प्रकरणों पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
जिला पंचायत में 21 अक्तूबर कोे हुई नियोजन समिति की बैठक के दौरान हंगामा होने पर एसडीएम के निर्देश पर जिला पंचायत के सदन में पुलिस की टीम पहुची थी। जिपं उपाध्यक्ष नवीन परिहार और कुछ महिला सदस्यों ने पुलिस पर सदन के भीतर अभद्रता करने का आरोप लगाया था। इनका कहना था कि वह लोग एएमए से वार्ता कर रहे थे। एसडीएम को एएमए को बंधक बनाने की झूठी सूचना देकर सदन में पुलिस को जबरन बुलाया गया था। सदस्यों का आरोप है कि डीएम और एसपी के संज्ञान में मामला लाने के बावजूद केवल आश्वासन मिला, कार्यवाही नहीं हुई। धरने पर जिपं उपाध्यक्ष नवीन परिहार, जिपं सदस्य गोेपा धपोला, वंदना ऐठानी, इंदिरा परिहार, रूपा कोरंगा, रेखा देवी, पूजा आर्या, सुरेश खेतवाल बैठे।