एडीएम ने की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
हरिद्वार एडीएम (प्रशासन) और उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बैठक की। बैठक में प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि प्रकाशित निर्वाचक नामावलियों में किसी का नाम छूट गया हो, नाम सम्मिलित करना हो, त्रुटियों को दूर करना हो आदि समस्या के समाधान के लिए आठ दिसंबर तक बीएलओ के पास दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।
शुक्रवार को रोशनाबाद स्थित कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में एडीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का एक जनवरी 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर प्रकाशन कर दिया गया है। प्रकाशन के बाद दावे और आपत्तियां के लिए अलग-अलग फार्म निर्धारित किए गए हैं। पहली बार नाम सम्मिलित कराने के लिए फार्म-6, भारतीय पासपोर्टधारक प्रवासी भारतीयों के लिए नाम सम्मिलित कराने के लिए फार्म-6-क, निर्वाचक नामावली प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर आधार नम्बर संग्रहण के लिए फार्म-6-ख, वर्तमान निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किसी नाम को हटाने के लिए फार्म-7 तथा अन्य के लिए फार्म-8 पर अपना आवेदन और दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। बताया गया कि निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी 2023 को किया जाएगा।