कमिश्नर के छापे में बिजली दफ्तर में नदारद मिले 11 कर्मचारी

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने तिकोनिया स्थित ऊर्जा निगम के दफ्तर में छापेमारी की। इस दौरान अधिशासी अभियंता समेत 11 कर्मचारी नदारद मिले। जिस पर आयुक्त ने ईई को दूरभाष पर तुरंत दफ्तर पहुंचने के निर्देश दिए। जिसके बाद निर्माण खंड दफ्तर में मौजूद अधिशासी अभियंता बीएम भट्ट मौके पर पहुंचे।
छापे के दौरान आयुक्त ने बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थित का प्रिंट लाने को कहा। जिस पर अधिशासी अभियंता बीएम भट्ट ने बताया कि बायोमैट्रिक मशीन काफी दिनों से खराब है। इस पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मशीन को एक सप्ताह में सही कराने के निर्देश दिये। इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, अधीक्षण अभियंता जलसंस्थान विशाल सक्सेना, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव आदि अधिकारी मौजूद रहे