Tue. Apr 29th, 2025

घर-घर जाकर की जाएगी निमोनिया की स्क्रीनिंग

देहरादून। विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर शनिवार को देहरादून में सांस (सोशल अवेयरनेस एंड एक्शन टू न्यूट्री लाइज निमोनिया स्क्सेजफुली) अभियान का शुभारंभ किया गया। जनपद स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रीठामंडी, देहरादून में किया गया। कार्यक्रम में सिटी अर्बन हेल्थ ऑफिसर राकेश बिष्ट ने आशा कार्यकत्री, धात्री माताओं, स्थानीय निवासियों को सांस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने निमोनिया के कारणों, लक्षणों और बचाव की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में चिकित्साधिकारी डॉ. शेफाली वर्मा, पब्लिक हेल्थ मैनेजर रविन्द्र नेगी, आईईसी समन्वयक पूजन नेगी, केंद्र के सभी कर्मचारी, क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, धात्री महिलाएं आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *