जल्द ही दोबारा शुरू होगा मेडिकल कॉलेज छात्रावास का निर्माण
रुद्रपुर। मेडिकल कॉलेज के छात्रावास का निर्माण कार्य जल्द ही रफ्तार पकड़ेगा। कई महीनों से ठप पड़े निर्माण कार्यों को अब पेयजल संसाधन एवं निर्माण इकाई पूरा करेगी। ईपीएल कंपनी से पेयजल निर्माण इकाई को निर्माण कार्य हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने वाले एमबीबीएस व मेडिकल छात्रों के लिए एआरटीओ कार्यालय के पास मेडिकल कॉलेज छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य पूर्व में ईपीएल (इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड) कंपनी की ओर से किया जा रहा था। कंपनी की ओर से बेसमेंट बनाने के बाद निर्माण कार्य रोक दिया गया था।
कुछ महीने तक निर्माण कार्य ठप होने के बाद शासन की ओर से छात्रावास के निर्माण का जिम्मा पेयजल संसाधन एवं निर्माण इकाई को सौंप दिया गया है। पेयजल निर्माण इकाई के परियोजना प्रबंधक एके जोशी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज छात्रावास के निर्माण के लिए ईपीएल कंपनी से फाइलें हस्तांतरित की जा रही हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य दोबारा जल्द ही शुरू किया जाएगा। शासन की ओर से मेडिकल कॉलेज छात्रावास का निर्माण बजट 336 करोड़ रुपये रखा गया है।