Mon. Apr 28th, 2025

तालाबनदी और नदी में बुजुर्ग और युवती का शव मिलने से फैली सनसनी

बनारस । Varanasi में शुक्रवार की सुबह जंसा और बड़ागांव इलाके में वरुणा नदी और पुराने तालाब में एक बुजुर्ग और एक युवती का शव उतराया मिला। ग्रामीणों की सूचना पर जंसा और बड़ागांव थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही पुलिस उनकी मौत की वजह के बारे में पता लगा रही है। जंसा थाना के भतसार गांव निवासी श्रीराम सिंह (68) घर पर रह कर खेती करता था। वह जंसा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी था।

श्रीराम सिंह दो दिन से अपने घर पर नहीं था और परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे । आज भतसार गांव के लोगों को पता लगा कि छहमुहवां वीर बाबा के समीप वरुणा नदी में एक लाश उतराई मिली है। सूचना के आधार पर श्रीराम का भाई महेंद्र घटनास्थल पर पहुंचा। के तौर पर हुई।

नदी किनारे कपड़ा, घड़ी और डायरी रखी हुई थी। महेंद्र ने बताया कि कपड़े, डायरी और घड़ी उनके भाई श्रीराम की है। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो उसकी शिनाख्त श्रीराम के तौर पर हुई। श्रीराम की मौत की सूचना पाकर उनकी पत्नी गीता और इकलौते बेटे का रो-रोकर बुरा हाल था। जंसा थाने की पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी। फिलहाल परिजनों ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है।

बड़ागांव थाना अंतर्गत हरहुआ में प्राचीन लाल भाला तालाब है। आज इलाके के लोगों ने तालाब में एक युवती का शव उतराया देखा तो सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर आई पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया तो उसकी शिनाख्त भटौली निवासी शिवलाल पटेल की बिटिया शिखा 21साल की के तौर पर की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *