पिथौरागढ़। राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के द्वितीय सत्र में अंडर-14 बालिकाओं का फाइनल मुकाबला नैनीताल और पिथौरागढ़ के बीच हुआ जिसमें पेनाल्टी शूटआउट में नैनीताल 2-1 से विजयी रहा। प्रतियोगिता का उद्घाटन माध्यमिक शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र सती और द्वितीय सत्र का उद्घाटन व्यवसायी हेम चंद्र जोशी ने किया।
केएनयू जीआईसी मैदान में हुई प्रतियोगिता में शुक्रवार को अंडर-14 बालक वर्ग के लीग मैच खेले गए। पहला मैच नैनीताल और देहरादून के बीच हुआ जिसमें नैनीताल की टीम 13-0 से विजयी रही। चंपावत और स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के बीच हुए मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम 3-0 से विजेता रही। पिथौरागढ़ और नैनीताल के बीच हुए मुकाबले में नैनीताल की टीम 2-1 से विजयी रही।
चंपावत-देहरादून के बीच हुए मुकाबले में चंपावत की टीम 3-0 से विजेता रही। पिथौरागढ़ और स्पोर्ट्स कॉलेज दून के मुकाबले में देहरादून की टीम 4-0 से विजेता रही। मैच रेफरी सुमेर महर, मनोज रावत, मनीष, राजेंद्र खोलिया, प्रमोद रावत, चतुर्थ अंपायर अर्जुन कुमार ब्लॉक समन्वयक मूनाकोट रहे।
डिग्री कॉलेज खेल मैदान में पहला मैच स्पोर्ट्स कॉलेज और अल्मोड़ा के बीच हुआ जिसमें स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम 4-0 से विजेता रही। पिथौरागढ़ ने पौड़ी को 1-0 से, देहरादून ने चंपावत को 4-0 से हराया। पौड़ी और यूएसनगर के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। मैच रेफरी वीरेंद्र बिष्ट, यतीश ओझा, सहायक रेफरी वीरेंद्र वल्दिया, सुमित वल्दिया, चतुर्थ अंपायर चंद्रमोहन बिष्ट, मैच कमिश्नर अशोक ठकुराठी रहे। इस दौरान विक्रम दिगारी, बंशीधर जोशी आदि थे।