Sun. May 18th, 2025

प्रदेश के पहले ड्रोन सेटेलाइट सेंटर का उद्घाटन, केवल 25 सीटें, ले सकते हैं प्रशिक्षण

ऋषिकेश: सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आइटीडीए) के सहयोग से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के आइडीपीएल में प्रदेश के पहले ड्रोन सेटेलाइट सेंटर का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया।

ड्रोन तकनीक से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे: सीएम

इस सेंटर से ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड समेत अन्य पर्वतीय राज्यों में ड्रोन की उपयोगिता बढ़ी है। ड्रोन तकनीक से युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस तरह के कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी जरूरी है।

देहरादून में ड्रोन एप्लीकेशन प्रशिक्षण केंद्र एवं अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल कर युवा अपने देश व प्रदेश की प्रगति में अहम भूमिका निभा सकते हैं। सेंटर डायरेक्टर वीरेंद्र चौहान ने बताया कि उत्तराखंड में स्किल्ड ड्रोन प्रशिक्षकों को तैयार किया जाएगा।

यह सेंटर उत्तराखंड का पहला ड्रोन प्रशिक्षण सेंटर है। प्रशिक्षण तीन माह का रहेगा, जिसमें 25 सीटें हैं। प्रशिक्षण में ड्रोन को कैसे उड़ाए जाए, ग्रीन जोन, रेड जोन आदि की जानकारी दी जाएगी। ताकि ड्रोन को चलाने वाले प्रशिक्षित मिल सकें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आपदाएं भी आती रही हैं और ऐसे समय में अगर प्रशिक्षित ड्रोन पायलेट मिलेंगे तो आपदा रेस्क्यू में भी मदद मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *