बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट
लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है।अब यूपी में करीब 11 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इसके तहत मुरादाबाद के एसएसपी और बाराबंकी,कौशाम्बी,गाजीपुर,उन्नाव के एसपी बदले गए हैं। इनमें छह जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।।यूपी सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के तहत पांच जिलों में नए एसपी की तैनाती की गई है।